सोना ने तोड़ा दो साल का रिकार्ड, कीमत 31,000 के पार
मुंबई : शेयर बाजार की सुस्ती के बीच सोने की कीमतों में रिकार्ड उछाल देखा जा रहा है. बुधवार को सोने की कीमत ने 31,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को छूकर दो साल के पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया. सोने की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गयी है. इसे […]
मुंबई : शेयर बाजार की सुस्ती के बीच सोने की कीमतों में रिकार्ड उछाल देखा जा रहा है. बुधवार को सोने की कीमत ने 31,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर को छूकर दो साल के पुराने रिकार्ड को तोड़ दिया. सोने की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की वृद्धि दर्ज की गयी है. इसे मई 2014 से लेकर अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि बताया जा रहा है.
सोने की बढ़ती कीमत के पीछे कई वजह बतायी जा रही है. विश्लेषकों की मानें तो दुनिया भर के शेयर बाजार में अनिश्चितता की वजह से लोग सोने में निवेश करना पसंद कर रहे हैं. अमेरिकी फेड दरों की घोषणा व ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन में शामिल होने को लेकर जनमत संग्रह भी सोने के उछाल में मददगार साबित हुआ है. बैंक ऑफ जापान ने भी ब्याज दरों को नहीं बढ़ाने की घोषणा की है.
वहीं दुनिया के प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की कमजोरी भी सोने की कीमत में वृद्धि के लिए प्रभावी कारक माना जा रहा है. दुनिया की अर्थव्यवस्था में आये इस तरह के भूचाल से सोने की कीमतों में आगे भी वृद्धि देखने को मिल सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.