…..जब लैंड रोवर के कार ने खींचा 100 टन की तीन ट्रेन, देखें VIDEO
ऑटो डेस्क आज तक आपने कार से कार खींचने का दृश्य देखे होंगे लेकिन इस बार एक कमाल देखने को मिला है. लैंड रोवर कंपनी की कार ने अपने से 60 गुना ज्यादा वजन के तीन ट्रेनों को खींचकर लोगों को चौंका दिया. स्विटजरलैंड में 10 किमी लंबे ट्रैक में किये गये इस सफल प्रयोग […]
ऑटो डेस्क
आज तक आपने कार से कार खींचने का दृश्य देखे होंगे लेकिन इस बार एक कमाल देखने को मिला है. लैंड रोवर कंपनी की कार ने अपने से 60 गुना ज्यादा वजन के तीन ट्रेनों को खींचकर लोगों को चौंका दिया. स्विटजरलैंड में 10 किमी लंबे ट्रैक में किये गये इस सफल प्रयोग की चर्चा दुनियाभर के वाहन प्रेमियों में है.
स्विटजरलैंड में हुए इस प्रयोग को देखकर लोगों ने दांतों दले ऊंगली दबा ली. 85 फीट ऊपर एक पुल में हुए इस प्रदर्शन को मोटर विज्ञान तकनीक के इतिहास में एक अजूबे के रूप में देखा जा रहा है. हालांकि इस अनुसंधान के मुताबिक लैंडरोवर में 25,00 किलोग्राम तक के वजन खींचने की क्षमता थी. लैंडरोवर कंपनी के इंजनीयरों के मुताबिक यह अपने से 58 गुना ज्यादा वजन को खींच सकता है.
कार्ल रिचर्डस, लीड इंजीनयर – स्टेबलिटी कंट्रोल, लैंडरोवर ने बताया कि टोइंग लैंडरोवर के डीएनए में है. सालों से इसकी पहचान इस तरह की गाड़ियों की है.लैंड रोवर का डिस्कवरी स्पोर्ट्स कार पिछले साल भारत में भी लॉन्च हुआ था. कॉम्पैक्ट एसयूवी की सूची में बीएमडब्लयू, ऑडी क्यू फाइव व वॉलवो XC60 लॉन्च हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.