मैक्स लाइफ व मैक्स फिनांशल सर्विसेज का एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ में होगा विलय

नयी दिल्ली : देश में निजी बीमा कंपनियों के बीच अब तक की सबसेबड़ी विलय-अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स फिनांशल सर्विसेज का एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में संभावित विलय की घोषणा की गयी है.एचडीएफसी ने स्टाक एक्सचेंज एनएसइ को बताया, ‘‘ एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2016 3:04 PM

नयी दिल्ली : देश में निजी बीमा कंपनियों के बीच अब तक की सबसेबड़ी विलय-अधिग्रहण प्रक्रिया के बीच मैक्स लाइफ इंश्योरेंस और मैक्स फिनांशल सर्विसेज का एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस में संभावित विलय की घोषणा की गयी है.एचडीएफसी ने स्टाक एक्सचेंज एनएसइ को बताया, ‘‘ एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स फिनांशल सर्विसेज लिमिटेड के निदेशक मंडलों ने परस्तर बातचीत की गोपनीयता, निजता और यथा स्थिति रखने के समझौता के प्रस्ताव को मंजूरी दी हैै जिसके अंतर्गत मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और मैक्स फिनांशल सर्विसेज लिमिटेड को विलय की प्रक्रिया के तहत एचडीएफसी लाइफ मेंजोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी.’

मैक्स फिनांशल सर्विसेज ने एक अलग जानकारी कहा कि इस समझौते के तहत दोनों पर पक्ष आपस में यह तय करेंगे कि संबद्ध पक्षों के बीच प्रस्तावित सौदे की विधिवत जांच-पड़ताल के लिए बातचीत को केवल दोनों पक्षों के बीच रखने की अवधि क्या रखी जाए. भारत में फिलहाल बीमा क्षेत्र में विदेशी कंपनियों को 49 प्रतिशत तक भागीदारी की अनुमति है.

प्रस्तावित सौदे के लिए शेयरधारकों के साथ साथ विनियामकों और उच्च न्यायालय की भी मंजूरी लेनी पड़ेगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version