नयी दिल्ली: देश में अपने कारखानों में हैंडसेट बनाने वाली कंपनियों ने सस्ता टेबलैट आकाश-4 बनाने के लिए बोली लगाने में रुचि दिखाई है लेकिन सरकारी मदद के बिना उनके लिये 2500 रुपये की कीमत रखना मुश्किल बना हुआ है.
कनाडाई कंपनी डेटाविंड ने अब तक सरकार को लगभग 1,00,000 आकाश टेबलैट की आपूर्ति की है. कंपनी का कहना है कि रुपये में उतार चढाव तथा अन्य कारकों के चलते 2,500 रुपये की कीमत में इस उपकरण की आपूर्ति चुनौती होगी.
उल्लेखनीय है कि आकाश परियोजना केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के दिमाग की उपज है जबकि वे मानव संसाधन मंत्री थे. इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को सब्सिडीशुदा कम मूल्य पर टेबलैट उपलब्ध कराना है ताकि वे इंटरनेट सुविधा का लाभ ले सकें.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.