”FDI सुधार प्रक्रिया से अमेरिका-भारत के संबंध को मिलेगा बढावा”
वाशिंगटन : भारत की कई तरह की सुधार प्रक्रिया विशेष तौर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढाने की घोषणा से अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार को बढावा मिल सकता है. यह बात अमेरिका भारत कारोबार परिषद (यूएसआईबीसी) ने कही. यूएसआईबीसी के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कल भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) संबंधी सुधारों का […]
वाशिंगटन : भारत की कई तरह की सुधार प्रक्रिया विशेष तौर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढाने की घोषणा से अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार को बढावा मिल सकता है. यह बात अमेरिका भारत कारोबार परिषद (यूएसआईबीसी) ने कही. यूएसआईबीसी के अध्यक्ष मुकेश अघी ने कल भारत के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) संबंधी सुधारों का हवाला देते हुए कहा, ‘रक्षा, नागर विमानन, प्रसारण सेवा और फार्मा में एफडीआई की गुंजाइश बढने से अमेरिका-भारत द्विपक्षीय व्यापार की संभावना बढेगी.’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस महीने वाशिंगटन यात्रा के ठीक बाद भारत के रक्षा, प्रसारण सेवा, नागर विमानन और फार्मा क्षेत्र में एफडीआई बढाने संबंधी सूचना से निवेशक रुझान बढा है. मोदी की हाल की यात्रा के दौरान आमेजन और स्टार इंडिया जैसी कंपनियों की विशाल निवेश घोषणाएं शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.