सॉफ्ट बैंक के प्रेसिडेंट निकेश अरोड़ा का इस्तीफा, 900 करोड़ थी सैलेरी

टोक्यो : सॉफ्ट बैंक के प्रेसिडेंट निकेश अरोड़ा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. 48 साल के निकेश अरोड़ा जापान केजाने-माने निवेश बैंक के अध्यक्ष व सीओओ थे. निकेश अरोड़ा ने मई 2015 में प्रेसिडेंट पद का प्रभार संभाला था. उनकी जगह मासायोशी सोन अब सॉफ्टबैंक का कमान संभालेंगे. दुनिया भर में सबसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 5:37 PM

टोक्यो : सॉफ्ट बैंक के प्रेसिडेंट निकेश अरोड़ा ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. 48 साल के निकेश अरोड़ा जापान केजाने-माने निवेश बैंक के अध्यक्ष व सीओओ थे. निकेश अरोड़ा ने मई 2015 में प्रेसिडेंट पद का प्रभार संभाला था. उनकी जगह मासायोशी सोन अब सॉफ्टबैंक का कमान संभालेंगे.

दुनिया भर में सबसे ज्यादा सेलेरी पाने वाले प्रेसिडेंट में एक थे निकेश अरोड़ा

निकेश अरोड़ा को सॉफ्ट से 900 करोड़ रुपये सलाना पैकेज मिलता था. इस वेतन के साथ अरोड़ा पहले ही जापान के सबसे अधिक भुगतान पाने वाले कार्यकारी हैं. उनका वेतन पैकेज एपल के टिम कुक व वाल्ट डिज्नी के बॉब इगर के वेतन के दायरे में है. पूर्व वित्त वर्ष में अरोड़ा को 13.5 करोड़ डालर का वेतन पैकेज मिला था जिसमें कंपनी से जुड़ने का बोनस शामिल था. अरोड़ा सर्च इंजन गूगलछोड़करसाफ्टबैंक में आये.

निवेशकों ने निकेश के मोटे पगार पर सवाल भी उठाया था. निवेशकों का मानना था कि निकेश के सॉफ्ट बैंक से जुड़ने से कोई फायदा नहीं हुआ है.सॉफ्टबैंक ने भारत में ओला, ओयो रूम्स एंड हाउसिंग में निवेश किया है. पिछले कई दिनो से निकेश अरोड़ा का निवेशकों के साथ अनबन की खबर सामने आयी थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version