ब्रिटेन में जनमत संग्रह से पहले सेंसेक्स 47 अंक टूटा
मुंबई :बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. शुरुआती बढत के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 47 अंक टूटकर बंद हुआ. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने या बाहर निकलने को लेकर होने वाले जनमत संग्रह (ब्रेक्जिट) से एक दिन पहले वैश्विक स्तर पर सतर्क रुख के बीच घरेलू निवेशकों ने भी […]
मुंबई :बाजार में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट रही. शुरुआती बढत के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 47 अंक टूटकर बंद हुआ. ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने या बाहर निकलने को लेकर होने वाले जनमत संग्रह (ब्रेक्जिट) से एक दिन पहले वैश्विक स्तर पर सतर्क रुख के बीच घरेलू निवेशकों ने भी बाजार से दूरी बनाये रखी.
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम को हटाये जाने की मांग से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई. विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट जारी रहने से भी धारणा प्रभावित हुई. रिजर्व बैंक के गवर्नर के रुप में राजन के दूसरा कार्यकाल नहीं लेने की घोषणा के बाद से रपये में गिरावट जारी है. साथ ही ब्रेक्जिट जनमत संग्रह से पहले डालर की मांग से भी रुपये पर असर पड़ा है.
तीस शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में प्रमुख कंपनियों के शेयरों में लिवाली से एक समय 26,887.29 की उंचाई पर पहुंच गया था लेकिन बाद में इसमें गिरावट आयी और यह 26,617.45 अंक तक गिर गया और अंत में 47.13 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 26,765.65 अंक पर बंद हुआ.पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 16.20 अंक या 0.20 प्रतिशत टूटकर 8,203.70 अंक पर बंद हुआ. स्मॉल कैप तथा मिड कैप सूचकांकों में भी क्रमश: 0.60 प्रतिशत 0.12 प्रतिशत की गिरावट आयी.
बीएनपी परिबा म्यूचुअल फंड (इक्विटी) श्रेयष देवाल्कर ने कहा, ‘‘ब्रिटेन में जनमत संग्रह से पहले अधिकतर व्यापारियों तथा निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया.” इस बात को लेकर कि अगर ब्रिटेन यूरोपीय संघ से बाहर होता है तो जगुआर लैंड रोवर की बिक्री प्रभावित हो सकती है, टाटा मोटर्स का शेयर 2.58 प्रतिशत गिरकर 472.50 पर बंद हुआ
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.