नयी दिल्ली : आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन का विरोध कर चुके भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यन स्वामी ने अब मोदी सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन पर निशाना साधा है. स्वामी ने अरविंद सुब्रमण्यन पर भारत के खिलाफ कार्रवाई करने का आरोप लगाया है और उन्हें बर्खास्त करने की मांग की. स्वामी ने कहा है कि अरविंद वही शख्स हैं जिन्होंने मार्च 2013 में अमेरिका को विश्व व्यापार संगठन में अमेरिकी फार्मास्युटिकल्स के हितों का बचाव करते हुए भारत के खिलाफ कार्रवाई करने की सलाह दी थी.
स्वामी इतने में ही नहीं रुके उन्होंने यह भी दावा किया है कि अरविंद सुब्रमण्यन ने जीएसटी में कांग्रेस से सुझावों को मानने की सलाह दी थी. सुब्रमण्यन स्वामी का कहना है कि अरविंद सरकार के विरोधी काम में लिप्त हैं अत: उन्हें फौरन उनके पद से हटा देने चाहिए. इस संबंध में उन्होंने आज ट्विटर पर अरविंद सुब्रमण्यन पर हमला किया.
Who said to US Cong on 13/3/13 the US should act against India to defend US Pharmaceuticals interests? Arvind Subramanian MoF !! Sack him!!!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 22, 2016
अपने ट्वीट के संबंध में उन्होंने कहा कि मैंने ट्विटर पर यही बताया है कि अरविंद अमेरिका में काम करता था. ग्रीन कार्ड तो नहीं है, सिटिजन है भी या नहीं पता नहीं. स्वामी ने कहा कि उसने लिखित में बयान दिया… जिसमे उसने कहा कि भारत अमेरिका के अनुकूल नहीं चल रहा है, उसको सबक सिखाने के लिए कुछ करना चहिए.
उन्होंने कहा कि मैंने 27 नामों की लिस्ट तैयार की है जिनको एक एक कर निपटाऊंगा.
Modi’s chief economic adviser Arvind Subramanian had opposed India on IPR till recently https://t.co/G98SdrI2Ek via @timesofindia
— Subramanian Swamy (@Swamy39) June 22, 2016
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.