15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Flipkart के CEO बिन्नी बंसल ने खरीदा 32 करोड़ का घर

बंगलुरू : देश की सबसे बड़ी ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सीइओ बिन्नी बंसल ने बेंगलुरु में 32 करोड़ का घर खरीदा है. 10,000 स्कावयर फिट में फैले इस आलीशान घर खरीदने के बाद बंसल अब जाने उद्योगपत्ति गोपालकृष्णन, नंदन नीलकेणी, देवी शेट्टी व राजीव चंद्रशेखर के पड़ोसी हो जायेंगे. इस इलाके के साथ बंसल […]

बंगलुरू : देश की सबसे बड़ी ई कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के सीइओ बिन्नी बंसल ने बेंगलुरु में 32 करोड़ का घर खरीदा है. 10,000 स्कावयर फिट में फैले इस आलीशान घर खरीदने के बाद बंसल अब जाने उद्योगपत्ति गोपालकृष्णन, नंदन नीलकेणी, देवी शेट्टी व राजीव चंद्रशेखर के पड़ोसी हो जायेंगे.

इस इलाके के साथ बंसल बंधु की यादें भी जुड़ी हुई हैं. फ्लिपकार्ट का पहला दफ्तर भी इसी इलाके में हुआ करताथा. कोरमंगला स्थित इस आलीशान मकान के नजदीक ही फ्लिपाकार्ट के दूसरे सह संस्थापक सचिन बंसल का भी घर है. हालांकि बिन्नी के मुकाबले सचिन बंसल का घर छोटा है. बिन्नी बंसल ने इकबाल फैमिली से यह घर खरीदा है.
2007 में स्थापित यह फ्लिपकार्ट कंपनी आज देश की सबसे बड़ी ई कामर्स कंपनी है. एक कर्मचारी के साथ शुरू की गयी यह कंपनी शुरुआतमें सिर्फ किताबों बेचती थी. हालांकि फिलहाल अमेजन व स्नैपडील, फ्लिपकार्ट को कड़ी टक्कर दे रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें