Honda BRV का एक महीने में 10,000 से ज्यादा बुकिंग
नयी दिल्ली: कार निर्माता होंडा कार इंडिया के एसयूवी मॉडल बीआर-वी को घरेलू बाजार में पेश किए जाने के एक महीने के भीतर ही इसके लिए 10,000 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी हैं.कंपनी ने आज एक बयान में बताया कि 5 मई को पेश की गई बीआर-वी ने विविध तरह के ग्राहकों को अपनी ओर […]
नयी दिल्ली: कार निर्माता होंडा कार इंडिया के एसयूवी मॉडल बीआर-वी को घरेलू बाजार में पेश किए जाने के एक महीने के भीतर ही इसके लिए 10,000 से ज्यादा बुकिंग आ चुकी हैं.कंपनी ने आज एक बयान में बताया कि 5 मई को पेश की गई बीआर-वी ने विविध तरह के ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित किया है.
कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी योइचिरो यूएनो ने कहा कि हाल ही में पेश की गई इस गाडी को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और इसको लॉन्च किए जाने के बाद से अब तक इसकी 10,000 बुकिंग हो चुकी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.