HDFC बैंक के आदित्य पुरी को बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक वेतन
मुंबई: एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी हैं. उन्हें 2015-16 में 9.73 करोड़ रुपये का पैकेज मिला जो इससे पहले की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है. एक विश्लेषण के अनुसार एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी शिखा शर्मा […]
मुंबई: एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले अधिकारी हैं. उन्हें 2015-16 में 9.73 करोड़ रुपये का पैकेज मिला जो इससे पहले की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है. एक विश्लेषण के अनुसार एक्सिस बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी शिखा शर्मा इस मामले में दूसरे स्थान पर रही। उन्हें वर्ष के दौरान 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 5.5 करोड़ रुपये का वेतन पैकेज प्राप्त हुआ.
इसी दौरान आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी चंदा कोचर का पैकेज 22 प्रतिशत घटकर 4.79 करोड़ रुपये रहा. उन्होंने बैंक की संपत्तियों में गिरावट के कारण अपना बोनस छोडने का निर्णय किया है. इससे उनके पैकेज में गिरावट आई है. यदि बोनस को निकाल दिया जाए तो उनका वेतन 2015-16 में 14.47 प्रतिशत बढा.यस बैंक के प्रमुख राना कपूर ने 20.76 प्रतिशत की वृद्धि के साथ अपने बैंक से 5.67 करोड रपये का पैकेज हासिल किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.