10,199 रुपये में आया पांच मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन

नोकिया का नया लूमिया 525 अब आप नोकिया ऑनलाइन स्टोर के अलावा दूसरी ऑनलाइन साइटों से भी मंगा सकते हैं. पहले ये विंडो स्मार्टफोन केवल नोकिया ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध था. कंपनी लूमिया 525 को नवंबर में ग्लोबली बाजार में उतार देगी. नोकिया का 525 नोकिया ऑनलाइन स्टोर में 10,399 रु पये में पहले ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 8:15 AM

नोकिया का नया लूमिया 525 अब आप नोकिया ऑनलाइन स्टोर के अलावा दूसरी ऑनलाइन साइटों से भी मंगा सकते हैं. पहले ये विंडो स्मार्टफोन केवल नोकिया ऑनलाइन स्टोर में उपलब्ध था. कंपनी लूमिया 525 को नवंबर में ग्लोबली बाजार में उतार देगी. नोकिया का 525 नोकिया ऑनलाइन स्टोर में 10,399 रु पये में पहले ही उपलब्ध था. लेकिन फ्लिपकार्ट में 525 की कीमत 10,199 रुपये है ऐसे ही साहोलिक में 9,999 रु पये में लूमिया 525 खरीदा जा सकता है.

लूमिया सीरज का एक और स्मार्टफोन 510 की कीमत भी काफी कम हो चुकी है. बाजार में नोकियो को मिल रही टक्कर के चलते ऐसा किया गया है. पिछले साल लांच किया गया नोकिया लूमिया 520 बाजार मे इस समय 7,750 रु पए में उपलब्ध है. स्क्र ीन 525 में 4 इंच की डब्लूवीजिए आईपीएस एलसीडी स्क्रीन दी गई है जो 4803800 रेज्यूलूशन सपोर्ट करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version