सेबी ने आईआरएफ में विदेशी निवेश की निगरानी को मजबूत किया

मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(सेबी )ने सट्टेबाजी पर अंकुश के लिए मजबूत निगरानी व्यवस्था स्थापित की है. इसके जरिये यह सुनिश्चित हो सकेगा कि ब्याज दर वायदा(आईआरएफ )में विदेशी संस्थागत निवेशकों :एफआईआई: का निवेश एक निश्चित सीमा के पार नहीं जाए. सेबी ने कल बाजार के भागीदारों से कहा कि दैनिक आधार पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 21, 2014 1:54 PM

मुंबई : भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड(सेबी )ने सट्टेबाजी पर अंकुश के लिए मजबूत निगरानी व्यवस्था स्थापित की है. इसके जरिये यह सुनिश्चित हो सकेगा कि ब्याज दर वायदा(आईआरएफ )में विदेशी संस्थागत निवेशकों :एफआईआई: का निवेश एक निश्चित सीमा के पार नहीं जाए.

सेबी ने कल बाजार के भागीदारों से कहा कि दैनिक आधार पर आईआरएफ में एफआईआई की कुल सौदे की स्थिति की सूचना रखें. आईआरएफ क्रेता व विक्रेता के बीच करार होता है. इसमें भविष्य में किसी ब्याज आधारित संपत्ति मसलन सरकारी बांडों की डिलिवरी पर सहमति बनती है.

सेबी की ओर से जारी सकरुलर में कहा गया है कि शेयर बाजारों को आईआरएफ में एफआईआई के दीर्घावधि के कुल सौदों की जानकारी दिन का कारोबार बंद होने के बाद डिपाजिटरियों एनएसडीएल व सीडीएसएल को देनी होगी और साथ ही इसे अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करना होगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version