शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 122 अंक बढ़कर बंद
मुंबई :शेयर बाजार धीरे-धीरे ब्रेक्जिट के असर से उबरता दिख रहा है. कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स 122 अंक बढ़कर 26,524 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 8,127 अंक पर बंद हुआ है. कमजोर वैश्विक संकेत के बावजूद बाजार में तेजी देखी गयी बाजार में इंफ्रांस्ट्रक्चर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. खासतौर […]
मुंबई :शेयर बाजार धीरे-धीरे ब्रेक्जिट के असर से उबरता दिख रहा है. कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन सेंसेक्स 122 अंक बढ़कर 26,524 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 8,127 अंक पर बंद हुआ है. कमजोर वैश्विक संकेत के बावजूद बाजार में तेजी देखी गयी
बाजार में इंफ्रांस्ट्रक्चर के शेयरों में तेजी देखी जा रही है. खासतौर से सीमेंट कंपनियों के शेयर अल्ट्राटेक, एसीसी व मंगलम सीमेंट के शेयर में तेजी दर्ज की गयी. जापान के बेंचमार्क इंडजेक्स निक्केई में तेजी दर्ज की गयी है वहीं शंघाई 0.60 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है.
बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज बढ़त के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में 38 अंकों की तेजी के साथ 26,441 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी बढ़त के साथ खुलकर शुरुआती कारोबार में 13 अंकों की तेजी के साथ 8,108 अंक पर पहुंचगया. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयर भी हरे निशान में हैं. मिडकैप के शेयरों में 354 अंकों की बढ़त दर्ज की जा रही है. जबकि स्मॉलकैप के शेयर 73 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. सोमवार को सप्ताह के पहले दिन सेंसेक्स गिरावट के साथ खुला था.
दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद मामूली बढ़त पर बंद हुआ. सोमवार को स्मॉलकैप तथा मिडकैप का प्रदर्शन सेंसेक्स की तुलना में बेहतर रहा. स्मॉलकैप में जहां 1.52 प्रतिशत की बढत हुई, वहीं मिडकैप 0.80 प्रतिशत चढ गया. कुल मिला कर शेयरों के भावों अंतत: स्थिरता के बीच चीनी कंपनियों के शेयरों में ‘मिठास’ बढ गयी थी. सेंसेक्स कल 5.25 अंक या 0.02 प्रतिशत की मामूली बढत से 26,402.96 अंक पर बंद हुआ.
जनमत संग्रह में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 605 अंक टूटा था. यह 11 फरवरी के बाद इसकी एक दिन की सबसे बडी गिरावट थी. सोमवार को नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.10 अंक या 0.08 प्रतिशत की बढत के साथ 8,094.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,039.35 से 8,120.65 अंक के दायरे में रहा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.