7th पे कमीशन : कार निर्माताओं को बिक्री में तेजी की उम्मीद
नयी दिल्ली: मारुति सुजुकी, हुंदै और होंडा जैसी प्रमुख कार निर्माता कंपनियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से अपनी बिक्री बढने की उम्मीद है.देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच इस साल ढाई लाख वाहन बिकने और बिक्री में 25 प्रतिशत […]
नयी दिल्ली: मारुति सुजुकी, हुंदै और होंडा जैसी प्रमुख कार निर्माता कंपनियों को सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के लागू होने से अपनी बिक्री बढने की उम्मीद है.देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया को सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के बीच इस साल ढाई लाख वाहन बिकने और बिक्री में 25 प्रतिशत वृद्धि होने की उम्मीद है.
कंपनी के एक प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकारें उनके लिए बडी महत्वपूर्ण हैं. उनकी कुल बिक्री में इनकी हिस्सेदारी 17 प्रतिशत है. करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 58 लाख पेंशनभोगियों की आय में वृद्धि होने से उन्हें कारों की बिक्री बढने की उम्मीद है. इसी तरह की उम्मीद होंडा कार इंडिया और हुंदै मोटर इंडिया ने भी जताई है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.