पेट्रोल के दाम 89 पैसे लीटर घटे, डीजल 49 पैसे लीटर सस्ता हुआ

नयी दिल्ली : पेट्रोल कीमतों में आज 89 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं डीजल के दाम 49 पैसे लीटर घटाए गए हैं. यह ईंधन के दामों में दो माह में पहली कटौती है. दिल्ली में मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 64.76 रुपये प्रति लीटर हो गया. इंडियन आयल कारपोरेशन ने यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2016 2:30 AM

नयी दिल्ली : पेट्रोल कीमतों में आज 89 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. वहीं डीजल के दाम 49 पैसे लीटर घटाए गए हैं. यह ईंधन के दामों में दो माह में पहली कटौती है. दिल्ली में मध्यरात्रि से पेट्रोल का दाम 64.76 रुपये प्रति लीटर हो गया.

इंडियन आयल कारपोरेशन ने यह घोषणा की. इसी तरह डीजल का दाम 55.19 रुपये लीटर से घटकर 54.70 रुपये लीटर हो गया. इससे पहले 16 जून को पेट्रोल के दाम पांच पैसे लीटर व डीजल के 1.26 रुपये लीटर बढाए गए थे. एक मई से चार बार की वृद्धि में पेट्रोल के दाम 4.52रुपये लीटर और डीजल के 7.72 रुपये लीटर बढ़े हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version