शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 145 अंक चढ़कर बंद
मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गयी है. सेंसेक्स 145 अंक चढ़कर 27,000 के आंकड़े को पार कर गया. सेंसेक्स आज 27,144 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 40 अंक चढ़कर बंद हुआ है. शुक्रवार को तेजी के बाद सेंसेक्स आठ महीने के रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ […]
मुंबई :कारोबारी सप्ताह के अंतिम दिन शेयर बाजार में तेजी देखी गयी है. सेंसेक्स 145 अंक चढ़कर 27,000 के आंकड़े को पार कर गया. सेंसेक्स आज 27,144 अंक पर बंद हुआ है. वहीं निफ्टी भी 40 अंक चढ़कर बंद हुआ है.
शुक्रवार को तेजी के बाद सेंसेक्स आठ महीने के रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुआ है. जिंदल स्टील व महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. सबसे ज्यादा बढ़त एफएमसीजी व ऑटो सेक्टर में देखने को मिला है. सातवें वेतन आयोग का असर बाजार पर देखने को मिला है.
बाजार का दिन का हाल
बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज 150 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 170 अंकों की बढ़त के साथ 2700 के पार चला गया. सेंसेक्स इस समय 27,169 अंक पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी करीब 48 अंकों की तेजी के साथ 8,336 अंक पर पहुंचा. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 106 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. इसी प्रकार स्मॉलकैप के शेयरों में 91 अंकों की तेजी दर्ज की जा रही है.
गुरुवार को आर्थिक नीतियों व नियमों में निरंतर सुधार से उत्साहित कारोबार में सेंसेक्स 259 अंक से अधिक उछलकर 27,000 अंक के करीब पहुंच गया था. इस तरह पिछले कुछ दिन की लगातार तेजी ने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने के फैसले के बाद बाजार को लगे झटके की भरपाई कर दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 के आम चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद इस तिमाही में तिमाही में बाजार में सबसे अच्छा सुधार दर्ज किया गया है.
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी इस वर्ष पहली बार आज कारोबार के दौरान 8,300 अंक पर पहुंच गया. मानसून में अबतक अच्छी प्रगति भी बाजार के लिये अच्छी खबर है. तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 259.33 अंक या 0.97 प्रतिशत की बढत के साथ 26,999.72 अंक पर बंद हुआ. पिछले तीन सत्रों में सेंसेक्स 342.68 अंक मजबूत हो चुका था. इसी प्रकार, पचास शेयरों वाला नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 83.75 अंक या 1.02 प्रतिशत की बढत के साथ 8,287.75 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 8,300 के स्तर को प्राप्त कर लिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.