सड़कों के निमार्ण में अब होगा कचड़े का इस्तेमाल
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की गाजीपुर मंडी के ठोस कचरे का इस्तेमाल राजमार्गों के निर्माण में किया जाएगा. इसक अलावा 8,037 करोड़ रपये की दो पेरिफेरल एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के आसपास साजसज्जा की योजना भी आगे बढ रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज यह जानकारी दी. राष्ट्रीय हरित राजमार्ग मिशन […]
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की गाजीपुर मंडी के ठोस कचरे का इस्तेमाल राजमार्गों के निर्माण में किया जाएगा. इसक अलावा 8,037 करोड़ रपये की दो पेरिफेरल एक्सप्रेसवे परियोजनाओं के आसपास साजसज्जा की योजना भी आगे बढ रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज यह जानकारी दी. राष्ट्रीय हरित राजमार्ग मिशन के तहत पौधरोपण अभियान के शुभारंभ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान अलग से बातचीत में गडकरी ने कहा, ‘‘पूर्वी और पश्चिमी बाईपास पहली पायलट परियोजना है और इनके सौंदर्यीकरण को वास्तुकार डिजाइन करेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.