सरकार को दो साल में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला
मुंबई: आयकर विभाग ने पिछले दो वित्त वर्षों में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने अपनी जांचों के जरिये पिछले दो वित्त वर्षों में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. अधिया ने […]
मुंबई: आयकर विभाग ने पिछले दो वित्त वर्षों में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने आज यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग ने अपनी जांचों के जरिये पिछले दो वित्त वर्षों में 43,000 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. अधिया ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें से 21,000 करोड़ रुपये की आय का विभाग की छापेमारी में पता लगा, जबकि शेष 22,000 करोड रुपये का खुलासा विभिन्न सर्वे से हुआ.” उन्होंने यह नहीं बताया कि यह पैसा कंपनियों है या व्यक्तिगत लोगों है. उन्होंने कहा कि फिलहाल विभाग इस अघोषित राशि पर कर की गणना कर रहा है. उन्होंने कहा कि भारतीयों के विदेशी खातों में 13,000 करोड़ रुपये के कालेधन पर 120 प्रतिशत की दर से कर लगाया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.