माइक्रोमैक्स 71 की ऑनलाइन बिक्री शुरू

लगता है कि माइक्रोमैक्स 71 जल्द लांच होने वाला है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर यह 6,750 रु पये तक में बिक रहा है. यह ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. माइक्रोमैक्स 71 में 800 गुना 480 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले है. इसमें 1 गीगाहट्र्ज एआरएम कोर्टेक्स ए 5 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 22, 2014 7:44 AM

लगता है कि माइक्रोमैक्स 71 जल्द लांच होने वाला है. ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर यह 6,750 रु पये तक में बिक रहा है. यह ड्यूल-सिम सपोर्ट करता है. माइक्रोमैक्स 71 में 800 गुना 480 पिक्सल्स रेजॉलूशन वाला 5 इंच का डिस्प्ले है. इसमें 1 गीगाहट्र्ज एआरएम कोर्टेक्स ए 5 प्रोसेसर और 512 एमबी रैम है. इसमें पीछे की तरफ एलईडी फ्लैश के साथ 2 मेगापिक्सल्स का कैमरा है. आगे की तरफ वीजीए कैमरा है. 512 एमबी इनिबल्ट स्टॉरेज है और 32 जीबी माइक्रो-एसडी कार्ड लगाया जा सकता है. बैटरी 2000 एमएच की है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ब्लूटूथ, वाई-फाई, जीपीएस/एजीपीएस, जीपीआरएस, एज और 3 जी शामिल हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version