सिंडिकेट बैंक की 4,300 करोड रुपये जुटाने की योजना

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने विभिन्न वित्तीय साधनों के जरिये 4,300 करोड रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इनमें शेयरों की बिक्री भी शामिल है. बैंक इस राशि का इस्तेमाल अपनी कारोबारी जरुरतों को पूरा करने और वैश्विक पूंजी पर्याप्तता नियमों के अनुपालन के लिए करेगा. सिंडिकेट बैंक ने शेयर बाजारों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 2, 2016 1:40 PM

मुंबई : सार्वजनिक क्षेत्र के सिंडिकेट बैंक ने विभिन्न वित्तीय साधनों के जरिये 4,300 करोड रुपये जुटाने की योजना बनाई है. इनमें शेयरों की बिक्री भी शामिल है. बैंक इस राशि का इस्तेमाल अपनी कारोबारी जरुरतों को पूरा करने और वैश्विक पूंजी पर्याप्तता नियमों के अनुपालन के लिए करेगा. सिंडिकेट बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसने पूंजी जुटाने के लिए पूंजी बाजार में उतरने की योजना बनाई है. बैंक एक या अधिक किस्तों में 1,700 करोड रुपये के इक्विटी शेयर पात्र संस्थागत नियोजन, राइट इश्यू, अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम या अन्य किसी तरीके से जारी करेगा. बैंक इसके अलावा शेष राशि अन्य तरीकों से जुटाएगा.

बैंक ने अपनी सालाना आम बैठक का ब्यौरा देते हुये कहा कि बासल-तीन अनुपालन के लिये उसकी 1,000 रुपये अतिरिक्त जुटाने के लिये टीयर-एक बॉंड और 1,600 करोड रुपये तक टीयर-दो बॉंड जारी करने की भी योजना है. बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात (बॉसल-तीन) मार्च 2016 को 11.61 प्रतिशत पर था जो कि एक साल पहले 10.54 प्रतिशत था.

सरकार ने 2015-16 में बैंक में 740 करोड रुपये की पूंजी डाली है. बैंक ने कहा है कि उसे अपने बढते कारोबार की मांग को पूरा करने के लिये अतिरिक्त पूंजी की आवश्यकता है. साथ ही बासल-तीन नियमों के अनुपालन जरुरतों के लिये भी पूंजी जरुरी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version