मुंबई : निवेशकों व तीसरे पक्षों द्वारा मूल्यांकन में कटौती किए जाने के बीच आनलाइन खुदरा कंपनी फ्लिपकार्ट के चेयरमैन सचिन बंसल ने कहा है कि इस तरह की कटौती उनकी अपनी ‘राय’ है इससे कंपनी की धन जुटाने की योजनाओं पर असर नहीं होगा. बंसल ने इस बारे में उबर के मामले का उदाहरण दिया है. यहां एक कार्यक्रम के अवसर पर बंसल से जब मोर्गन स्टेनली द्वारा मूल्यांकन में कटौती के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह (मूल्यांकन कटौती) मायने नहीं रखती. अगर आप देखें. उन्होंने ऐसा उबर के साथ भी किया. उबर ने ऊंचे मूल्यांकन पर धन जुटाया.
उन्होंने एक और कंपनी के लिए ऐसा किया, उन्होंने भी ऊंचे मूल्यांकन पर धन जुटाया.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी राय में यह मायने नहीं रखते, लोगों की अपनी अपनी राय होती है और यह भी उनकी अपनी राय है.’ क्या इससे देश की इस सबसे बडी ई कामर्स कंपनी की धन जुटाने की भावी योजनाएं प्रभावित होंगी, यह पूछे जाने पर बंसल ने कहा, ‘बिलकुल नहीं.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस समय फ्लिपकार्ट के पास पर्याप्त पूंजी है और वह नया धन जुटाने पर विचार नहीं कर रही है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.