अडाणी पोर्ट एण्ड सेज पर जुर्माना रद्द करने की खबर गलत : सरकार

नयी दिल्ली : अडाणी पोर्ट एंड सेज लि. (एपीसेज) पर लगाया गया 200 करोड रुपये का जुर्माना रद्द करने संबंधी खबर को सरकार ने खारिज किया है और कहा है कि उल्टे कंपनी पर पहले से ज्यादा गंभीर जिम्मेदारी थोपी गयी है. मीडिया की रपटों के अनुसार कंपनी पर यह जुर्माना मुंदडा बंदरगाह के निर्माण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2016 2:56 PM

नयी दिल्ली : अडाणी पोर्ट एंड सेज लि. (एपीसेज) पर लगाया गया 200 करोड रुपये का जुर्माना रद्द करने संबंधी खबर को सरकार ने खारिज किया है और कहा है कि उल्टे कंपनी पर पहले से ज्यादा गंभीर जिम्मेदारी थोपी गयी है. मीडिया की रपटों के अनुसार कंपनी पर यह जुर्माना मुंदडा बंदरगाह के निर्माण के दौरान पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था. केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने दावा कि कंपनी पर जुर्माना रद्द करने संबंधी खबरें गलत हैं जबकि ‘कंपनी पर और अधिक गंभीर’ दायित्व डाला गया है जिसकी लागत की कोई सीमा नहीं है.

खबरों के अनुसार पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार ने 2013 में कंपनी पर गुजरात में मुंदडा बंदरगाह के निर्माण के दौरान पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के लिए 200 करोड रपये का जुर्माना लगाया था. खबरों में कहा गया है कि मौजूदा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने इस जुर्माने को रद्द कर दिया है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि मीडिया की रपटों में जो निष्कर्ष निकाला गया है वह सही नहीं है. मौजूदा सरकार ने 200 करोड रपये का जुर्माना रद्द नहीं किया है. मंत्रालय का निर्णय उससे 200 करोड रुपये मांगने से अधिक सख्त है क्यों कि इस मामले में सुनीता नारायण समिति ने नुकसान की भरपाई करने और आगे पर्यावरण संरक्षण के लिए जो सिफारिश की है एपीसेज को उसका पूरा बोझ उठाना पडेगा और यह सिर्फ 200 करोड रपये तक सीमित नहीं रहेगा.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘यह पूरी तरह स्पष्ट है कि पर्यावरण मंत्रालय ने अपनी 200 करोड रपये क्षतिपूरक कोष की मांग को वापस नहीं लिया है. सरकार ने पूरी तरह सही कानूनी रुपरेखा के तहत यह आदेश पारित किया है और कंपनी पर अधिक गंभीर दायित्व लगाया है जिसकी लागत की सीमा नहीं है.”

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version