जेपी ने अल्ट्राटेक को बेचे जाने वाली संपत्ति का बिक्री मूल्य बढाकर 16,189 करोड़ रुपये किया
नयी दिल्ली: कर्ज में डूबी जेपी समूह ने 2.12 करोड़ टन सालाना सीमेंट संपत्ति का बिक्री मूल्य बढाकर 16,189 करोड रुपये कर दिया। कंपनी यह संपत्ति आदित्य बिडला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक को बेच रही है. जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में इस आशय का फैसला […]
नयी दिल्ली: कर्ज में डूबी जेपी समूह ने 2.12 करोड़ टन सालाना सीमेंट संपत्ति का बिक्री मूल्य बढाकर 16,189 करोड रुपये कर दिया। कंपनी यह संपत्ति आदित्य बिडला समूह की कंपनी अल्ट्राटेक को बेच रही है. जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स के निदेशक मंडल की आज हुई बैठक में इस आशय का फैसला किया गया। बैठक बिक्री योजनाओं तथा अन्य मुद्दों पर चर्चा के लिये अल्प सूचना पर बुलायी गयी थी.
जयप्रकाश एसोसिएट्स ने एक बयान में यह जानकारी दी. अल्ट्राटेक ने भी उत्तर प्रदेश में 40 लाख टन सालाना ग्राइंडिंग इकाई के पूरा होने के लिये 470 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि देने पर सहमति जतायी है. इससे पहले, इस वर्ष मार्च में जेपी समूह ने पांच राज्यों में अपने सीमेंट कारोबार के एक हिस्से तथा उत्तर प्रदेश में ग्राइंडिंग इकाई 15,900 करोड़ रुपये में कुमारमंगलम बिडला की अल्ट्राटेक को बेचने की घोषणा की थी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.