13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रेक्जिट दुनिया के लिए ठीक नहीं, वैश्वीकरण के बीच एक कदम पीछे हटने जैसा : अरुंधती भट्टाचार्य

न्यूयाॅर्क: भारत को ब्रेक्जिट के बाद यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के साथ व्यापार सेजुड़े मुद्दों पर नए सिरे से सोच-विचार और बातचीत करनी होगी. यह बात स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने कही. उन्होंने ब्रेक्जिट को वैश्वीकरण के बीच एक कदम पीछे हटने जैसा बताया. भट्टाचार्य ने न्यूयार्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के […]

न्यूयाॅर्क: भारत को ब्रेक्जिट के बाद यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के साथ व्यापार सेजुड़े मुद्दों पर नए सिरे से सोच-विचार और बातचीत करनी होगी. यह बात स्टेट बैंक की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने कही. उन्होंने ब्रेक्जिट को वैश्वीकरण के बीच एक कदम पीछे हटने जैसा बताया.

भट्टाचार्य ने न्यूयार्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट के पूर्व मुख्य डिजिटल अधिकारी श्री श्रीनिवासन के साथ सीधे फेसबुक चैट के दौरान कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें वैश्वीकरण से अधिक फायदा होगा. ब्रेक्जिट इस लिहाज से ‘एक कदम पीछे हटना’ है. आप एक दूसरे से जुड़े होने के बजाय पीछे हटकर अलग हो रहे हैं. सैद्धांतिक तौर पर भी यदि आप इसे देखें तो ब्रेक्जिट ऐसी चीज नहीं है जो कि दुनिया केलिए संभवत: अच्छी होगी.’ भट्टाचार्य शहर की यात्रा पर हैं और वह यहां निवेशकों और रेटिंग एजेंसियों के साथ बैठक करेंगी.

ब्रेक्जिट के बाद भारतीय परिप्रेक्ष्य के लिहाज से भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘भारत को यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के साथ व्यापारिक मुद्दों की नये सिरे से जांच परख और फिर से बातचीत करनी होगी. उनका मानना है कि यह भारत के लिए अच्छा भी हो सकता है और नहीं भी हो सकता है. ‘

विश्व के वित्तीय क्षेत्र में सबसे शक्तिशाली और प्रभावी महिलाओं में शामिल भट्टाचार्य ने कहा कि ब्रेक्जिट अच्छी चीज नहीं है क्योंकि ज्यादाजुड़ी हुई और एक-दूसरे की सहयोगी दुनिया सभी के लिए बेहतर होगी.

उन्होंने कहा, ‘‘मेरे ख्याल से हमारा कम समावेशी होना दुनिया केलिए अच्छा नहीं है.’ भट्टाचार्य ने कहा कि ब्रेक्जिट का स्टेट बैंक पर सीधे तौर पर कोईबड़ा असर नहीं होगा. उन्होंने कहा कि बैंक की ब्रिटेन में 12 शाखाएं हैं जो विशेष किस्म के परिचालन से जुड़ी हैं. एक शाखा है कि जो थोक परिचालन करती है उसमें कुछ नरमी आ सकती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें