प्रधानमंत्री की अफ्रीका यात्रा के बाद हो सकती है आरबीआई के नये गवर्नर की घोषणा
नयी दिल्ली: सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अफ्रीका की पांच दिन की यात्रा से लौटने के बाद आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकती है. यह बात आज एक बड़े अधिकारी ने कही. अधिकारी ने कहा, ‘‘नये गवर्नर के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री के 11 जुलाई को अफ्रीका यात्रा से लौटने के […]
नयी दिल्ली: सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अफ्रीका की पांच दिन की यात्रा से लौटने के बाद आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन के उत्तराधिकारी की घोषणा कर सकती है. यह बात आज एक बड़े अधिकारी ने कही. अधिकारी ने कहा, ‘‘नये गवर्नर के नाम की घोषणा प्रधानमंत्री के 11 जुलाई को अफ्रीका यात्रा से लौटने के बाद हो सकती है.’ मोदी चार अफ्रीकी देशों की यात्रा पर सात जुलाई को प्रस्थान करेंगे.
राजन का तीन साल का कार्यकाल चार सितंबर को समाप्त होगा. राजन ने पिछले महीने घोषणा की थी कि वह अपना वर्तमान कार्यकाल पूरा करने के बाद शैक्षणिक क्षेत्र में वापस लौट जाएंगे. उन्होंने दूसरा कार्यकाल स्वीकार नहीं करने की घोषणा की है.आरबीआई पद के लिए चार्चित नामों में रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर सुबीर गोकर्ण और राकेश मोहन शामिल भी शामिल हैं. गोकर्ण इस समय अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में कार्यकारी निदेशक हैं.
मोहन भी आईएमएफ में इस पर पर रह चुके हैं. अन्य नामों में एसबीआई की प्रमुख अरूंधती भट्टाचार्य और आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास की भी चर्चा है. इसके अलावा वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम और आरबीआई के मौजूदा डिप्टी गवर्नर उर्जित पटेल का भी नाम सामने आ रहा है. गौरतलब है कि पटेल को जनवरी में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के तौर पर तीन साल का कार्यकाल विस्तार मिला है.
पारंपरिक तौर पर प्रधानमंत्री आरबीआई गवर्नर वित्त मंत्री के परामर्श से आरबीआई गवर्नर का चुनाव करते हैं. सूत्रों ने बताया कि नए नामित गवर्नर को पहले केंद्रीय बैंक में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में भेजा जाएगा ताकि ताकि केंद्रीय बैंक में कार्यभार का हस्तांतरण आसानी से हो सके.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.