बाजार में दूसरे दिन भी गिरावट, 112 अंक टूटा सेंसेक्स, निफ्टी 8,336 पर
मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज फिर गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 112 अंकों की गिरावट के साथ 27,167 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक का निफ्टी भी 35 अंकों की गिरावट के साथ 8,336 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप में भी […]
मुंबई : बंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स आज फिर गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 112 अंकों की गिरावट के साथ 27,167 अंक पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक का निफ्टी भी 35 अंकों की गिरावट के साथ 8,336 अंक पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्मॉलकैप में भी गिरावट देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 10 अंकों के नुकसान पर कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप में 14 अंकों की गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार को भी बाजार में गिरावट दर्ज की गयी थी.
वैश्विक स्तर पर कमजोर रुख के बीच बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सात सत्रों में मंगलवार को पहली बार 112 अंक नीचे आया. अमेरिकी फेडरल रिजर्व की जून बैठक के ब्योरे समेत प्रमुख केंद्रीय बैंक की घोषणाओं से पहले बाजारों में बिकवाली का दबाव था. लगातार तेजी के बाद स्थानीय बाजार में निवेशकों की मुनाफावसूली से भी बाजार पर प्रभाव पडा.
तीस शेयरों वाला सूचकांक 111.89 अंक या 0.41 प्रतिशत घटकर 27,166.87 अंक पर बंद हुआ. पिछले छह सत्रों में सेंसेक्स 881 अंक मजबूत हुआ था. पचास शेयरों पर आधारित नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 34.75 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,335.95 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.