शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 75 अंक गिरकर 27,127 पर बंद

नयी दिल्ली :सेंसेक्स 75 अंक गिरकर 27,127 अंक पर बंद हुआ है. टाटा मोटर्स , हीरो मोटो कॉर्प, एशियन पेंट्स, इंडसलैंड बैंक, ऑटो फार्मा के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी है. आइडिया, गेल, भारती एयरटेल , बैंक ऑफ बड़ौदा व भेल की शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी. बाजार में वैश्विक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2016 10:38 AM

नयी दिल्ली :सेंसेक्स 75 अंक गिरकर 27,127 अंक पर बंद हुआ है. टाटा मोटर्स , हीरो मोटो कॉर्प, एशियन पेंट्स, इंडसलैंड बैंक, ऑटो फार्मा के शेयर में सबसे ज्यादा तेजी देखी गयी है. आइडिया, गेल, भारती एयरटेल , बैंक ऑफ बड़ौदा व भेल की शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गयी. बाजार में वैश्विक संकेतों का असर देखा गया.

बाजार का दिन का हाल

भारतीय शेयर बाजार ने शुक्रवार के कारोबार में गिरावट के साथ शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार के दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कमजोर रुख नजर आया और खबर लिखे जाने के दौरान सेंसेक्‍स 0.04 प्रतिशत के सा‍थ 11.51 अंक गिरकर 27,189.98 पर पहुंच गया.वहीं, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी यही रुख रहा और इसका सूचकांक 0.26 प्रतिशत यानी 21.4 अंक गिरकर 8,316.50 पर आ गया.

प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स फिलहाल 102.38 अंक या 0.38 फीसदी कीगिरावट के साथ 27,099.11 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 28.50 अंक या 0.34 फीसदी की गिरावट के साथ 8,309.40 पर कारोबार कर रहे हैं.इससेपहले गुरुवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स में 34.62 अंक का सुधार हुआ था और यह 0.13 प्रतिशत बढ़कर 27,201.49 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने भी कल के कारोबार में बढ़त बनाई थी और यह 1.95 अंक या 0.02 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 8,337.9 पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version