यूरोपीय कारोबार के संयुक्त उद्यम के लिये जर्मन कंपनी से बात कर रही टाटा स्टील
मुंबई : टाटा स्टील ने कहा है कि उसने ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों में अपने कारोबार के संचालन के लिए एक संभावित संयुक्त उपक्रम शुरू करने की खातिर जर्मन कंपनी थाइसेनकुरप एजी से बातचीत शुरू की है. करीब 100 अरब अमेरिकी डॉलर वाले टाटा समूह का हिस्सा टाटा स्टील ने यह भी कहा कि वह […]
मुंबई : टाटा स्टील ने कहा है कि उसने ब्रिटेन सहित यूरोपीय देशों में अपने कारोबार के संचालन के लिए एक संभावित संयुक्त उपक्रम शुरू करने की खातिर जर्मन कंपनी थाइसेनकुरप एजी से बातचीत शुरू की है. करीब 100 अरब अमेरिकी डॉलर वाले टाटा समूह का हिस्सा टाटा स्टील ने यह भी कहा कि वह साउथ यॉर्कशायर स्थित स्पेशियल्टी स्टील्स के कारोबार और हार्टलेपूल पाइप मिल्स (दोनों ब्रिटेन में) की बिक्री के लिए अलग से प्रक्रियाएं शुरू कर रही है. टाटा स्टील ने यह घोषणा ऐसे समय में की है जब कंपनी ब्रिटेन में घाटे में चल रहे अपने कारोबार की बिक्री के लिए करीब 200 संभावित वित्तीय एवं औद्योगिक निवेशकों की जांच परख कर चुकी है.
कंपनी ने कल जारी एक बयान में कहा, ‘टाटा स्टील के बोर्ड ने यूरोपीय कारोबार के लिए वैकल्पिक एवं अधिक टिकाउ समाधान पर भी विचार करने का फैसला किया है.’ कंपनी ने कहा है, ‘इसी सिलसिले को आगे बढाते हुये टाटा स्टील ने इस्पात उद्योग क्षेत्र में थाइसेनक्रुप एजी सहित विभिन्न रणनीतिक कंपनियों के साथ विचार विमर्श शुरू किया है. यह बातचीत एक संभावित संयुक्त उद्यम के जरिये रणनीतिक गठजोड की व्यवहार्यता तलाशने को लेकर शुरू की गयी है.’
हालांकि इस दौरान तुरंत यह पता नहीं चल सका कि वह ब्रिटेन के अपने कारोबार को बेचने की प्रक्रिया के साथ आगे बढेंगे अथवा नहीं. टाटा समूह की इस कंपनी का कहना है कि, ‘बातचीत फिलहाल शुरुआती दौर में है और इस समय सौदा होने के बारे में कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता क्योंकि कोई भी परिणाम विभिन्न पक्षकारों के बीच बातचीत और विचार विमर्श पर निर्भर करेगा.’ टाटा स्टील ने अपने ब्रिटेन स्थित कारोबार को बेचने की मार्च में घोषणा की थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.