एप्पल लायेगी 4.7 और 5.7 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन
एप्पल जून 2014 में होने वाले वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में 4.7 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन ला सकती है और उसके बाद जल्द ही 5.7 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन ला सकती है. यह दावा चीन के एक ऐनालिस्ट ने किया है. इससे पहले गूगल की कंपनी मोटोरोला के मोटो एक्स के बारे में खुलासा कर […]
एप्पल जून 2014 में होने वाले वर्ल्ड वाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस में 4.7 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन ला सकती है और उसके बाद जल्द ही 5.7 इंच डिस्प्ले वाला आईफोन ला सकती है. यह दावा चीन के एक ऐनालिस्ट ने किया है. इससे पहले गूगल की कंपनी मोटोरोला के मोटो एक्स के बारे में खुलासा कर चुके सन च्यांग झु ने दावा किया है कि एप्पल आईफोन के 2 मॉडल लॉन्च करेगी, जो 4.7 और 5.7 इंच डिस्प्ले वाले होंगे. इनके मुताबिक एप्पल 4.7 इंच डिस्प्ले वाले आईफोन का ट्रायल प्रॉडक्शन फरवरी में शुरू कर देगी और बड़े लेवल पर प्रॉडक्शन मई में शुरू करेगी. इन्हें उम्मीद है कि इसे जून के महीने में लांच किया जाएगा. ऐनालिस्ट ने यह भी बताया कि 4.7 इंच स्क्रीन वाले आईफोन का रेजॉलूशन 64031136 पिक्सल्स का होगा, जो कि 4 इंच वाले आईफोन का रेजॉलूशन है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.