कोयला घोटाला मामला: जिंदल समूह का एक कर्मचारी बना सरकारी गवाह

नयी दिल्ली : एक विशेष अदालत ने कोयला घोटाले के एक मामले में जिंदल समूह के एक कर्मचारी को वादा माफ गवाह बनने की आज अनुमति दे दी . इस मामले में उद्योगपति नवीन जिंदल व अन्य आरोपी हैं. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने जेएसपीएल के अधिकारी सुरेश सिंघल के उस आवेदन को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2016 6:03 PM

नयी दिल्ली : एक विशेष अदालत ने कोयला घोटाले के एक मामले में जिंदल समूह के एक कर्मचारी को वादा माफ गवाह बनने की आज अनुमति दे दी . इस मामले में उद्योगपति नवीन जिंदल व अन्य आरोपी हैं. सीबीआई के विशेष न्यायाधीश भरत पराशर ने जेएसपीएल के अधिकारी सुरेश सिंघल के उस आवेदन को स्वीकार कर लिया जिसमें उन्होंने वादा माफ गवाह बनने की अनुमति मांगी थी.

सिंघल भी इस मामले में आरोपी है. अदालत ने कहा, ‘आरोपी (सिंघल) को वादा माफ गवाह बनने की अनुमति देने के आवेदन को अनुमति दी जाती है बशर्ते उन्होंने जिन तथ्यों का खुलासा किया है वे सही होने चाहिये. ‘ अदालत ने सीबीआई से इस मामले में आगे की जांच पर अपनी रपट पेश करने को कहा है. मामले में अगली सुनवाई 10 अगस्त को होगी. इससे पहले सीबीआई ने सिंघल को कोयला घोटाला मामले में वादा माफ गवाह बनने को लेकर अपनी सहमति अदालत को दे दी थी.

इस मामले में नवीन जिंदल के साथ साथ, तत्कालीन कोयला राज्यमंत्री दसारी नारायण राव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा व 12 अन्य भी आरोपी हैं. यह मामला 2008 में अमरकोंडा मुर्गादंगल कोयला ब्लाक के जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपीएल) तथा जीएसआईपीएल को आवंटन में कथित अनियमितताओं से जुडा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version