फर्नीचर क्षेत्र की सबसे बड़ी कंपनी आइकिया करेगी 1,500 करोड़ रुपये का निवेश

मुंबई: फर्नीचर क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी कंपनी आइकिया ने 2025 तक भारत में 25 स्टोर खोलने की योजना बनाई है और इसका पहला स्टोर नवी मुंबई में 18 महीने के भीतर खुलने की संभावना है. यह बात एक अधिकारी ने कही. उन्होंने कहा, यह आमेजन, माइक्रोसाफ्ट, ओवेंस कॉर्निंग और एमर्सन जैसी कई कंपनियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 4:44 PM

मुंबई: फर्नीचर क्षेत्र की विश्व की सबसे बड़ी कंपनी आइकिया ने 2025 तक भारत में 25 स्टोर खोलने की योजना बनाई है और इसका पहला स्टोर नवी मुंबई में 18 महीने के भीतर खुलने की संभावना है. यह बात एक अधिकारी ने कही. उन्होंने कहा, यह आमेजन, माइक्रोसाफ्ट, ओवेंस कॉर्निंग और एमर्सन जैसी कई कंपनियों में शामिल है जिन्होंने महाराष्ट्र में निवेश के प्रति प्रतिबद्धता जताई है.

महाराष्ट्र सरकार के उद्योग विभाग के प्रधान सचिव अपूर्व चंद्रा ने कहा, ‘‘आइकिया अब निवेश शुरू कर रही है. कंपनी ने नवी मुंबई में 400 करोड़ रुपये में जमीन का बडा टुकड़ा खरीदा है.’उन्होंने बताया कि आइकिया यहां चार लाख वर्गफुट पर बडा स्टोर खोलना चाहती है. चंद्रा ने कहा, ‘‘कंपनी करीब 1,500 करोड रपये का निवेश कर रही है. यह भारत की पहली खुदरा दुकान होगी.’ स्वीडन की इस कंपनी ने इससे पहले 2017 की दूसरी छमाही में हैदराबाद मे एक दुकान खोलने की योजना घोषणा की थी.
चंद्रा ने कहा, ‘‘अब कंपनी ने जमीन ले ली है और पहली दुकान अगले एक-डेढ़ साल में खुलेगी’ निजी स्वामित्व वाली इस कंपनी को मुंबई स्टोर में साल में 50 लाख से अधिक ग्राहकों के आने की उम्मीद है. आइकिया बेगलुर, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दुकानें स्थापित करने की संभावना तलाश रही है. चंद्रा ने कहा कि आमेजन भी महाराष्ट्र में निवेश कर रही है.
उन्होंने कहा, ‘‘आमेजन मुंबई से अपनी पहली वेब सेवा शुरु कर रही है. वह यहां एक डाटा केंद्र भी बनाएगी जिसमें बडा निवेश होगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘इससके अलावा माइक्रोसाफ्ट की भी यहां डाटा केंद्र बनाने की योजना है.’ उन्होंने कहा, ‘‘एक और कंपनी आवेंस कॉर्निंग भी है जो हाल ही में आई है. उन्होंने 1,000 करोड रुपये के निवेश की मंजूरी ली है. उन्होंने काम शुरू कर दिया है और उन्हें जमीन भी मिल गई है.’
ओवन्स कॉर्निंग इंस्यूलेशन, रुफिग और फाइबर ग्लास की सामग्री बनाती है. चंद्रा ने कहा, ‘‘इंजीनियरिंग एवं ऑटोमेशन कंपनी, एमर्सन भी आई है जो 2,000 करोड रुपये का निवेश कर रही है.’ आइकिया पिछले तीन दशक से विश्व भर में अपनी दुकानों के लिए कच्चा माल भारत से ले रही है और वह 2020 तक आपूर्तिकर्ताओं की संख्या बढाना चाहती है और सामग्री का आकार दोगुना करना चाहती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version