NSEL घोटाला : जिग्नेश शाह 18 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत में

मुंबई: अदालत ने एफटीआईएल के संस्थापक जिग्नेश शाह को 18 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में आज भेज दिया. शाह को नेशनल स्पाट एक्सचेंज लि. में 5,600 करोड रुपये के घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने शाह को मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 10:11 PM

मुंबई: अदालत ने एफटीआईएल के संस्थापक जिग्नेश शाह को 18 जुलाई तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में आज भेज दिया. शाह को नेशनल स्पाट एक्सचेंज लि. में 5,600 करोड रुपये के घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया है. ईडी ने शाह को मनी लांड्रिंग निरोधक कानून (पीएमएलए) के तहत गिरफ्तार किया. जांच एजेंसी ने कहा कि वह जांच में सहयोग नहीं दे रहे थे.

पिछले साल प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दाखिल पहले आरोपपत्र में शाह का नाम था. ईडी के वकील हितेन वेनगांवकर ने दलील दी कि नये साक्ष्य सामने आये हैं जिससे शाह के मनी लांड्रिंग में शामिल होने का संकेत मिलता है. उन्होंने कहा कि इसीलिए ईडी ने मनी लांड्रिंग की शिकायत दर्ज कराने का इरादा किया है जिसके लिये उन्हें आठ दिन में हिरासत में रखे जाने की जरुरत है.
शाह के वकील अबद पोंडा ने ईडी के हिरासत में लिये जाने के अनुरोध वाली अर्जी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि शाह को एनएसईएल मामले में पूर्व में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें जमानत मिल गयी. जांच पूरी हो चुकी है और जो तथ्य सामने आये हैं, उसमें नया कुछ भी नहीं है.हालांकि ईडी के वकील ने कहा कि पूछताछ के दौरान शाह ने कोई जवाब नहीं दिया और जांच अधिकारी ने उनसे पूछताछ बंद कर दी। आगे की जांच के लिये उन्हें हिरासत में लिया जाना जरुरी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version