सेंसेक्स 127 अंक चढ़कर 27,942 पर बंद , निफ्टी में 45 अंक की तेजी

मुंबई :सेंसेक्स आज 127 अंक चढ़कर 27,942 पर बंद हुआ है. निफ्टी में भी 45 अंक की तेजी दर्ज की गयी है. आज बैंकिग व आईटी शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है. शेयर बाजार में ग्रासिम , आईसीआईसीआई बैंक, मारुति , जी इंटरटेनमेंट में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गयी है. वहीं निफ्टी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2016 10:15 AM

मुंबई :सेंसेक्स आज 127 अंक चढ़कर 27,942 पर बंद हुआ है. निफ्टी में भी 45 अंक की तेजी दर्ज की गयी है. आज बैंकिग व आईटी शेयरों में गिरावट दर्ज की गयी है. शेयर बाजार में ग्रासिम , आईसीआईसीआई बैंक, मारुति , जी इंटरटेनमेंट में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गयी है. वहीं निफ्टी के टॉप 5 लूजर में ओएनजीसी, इंफोसिस , सन फार्मा , महिंद्रा एंड महिंद्रा व डा रेड्डी के शेयर रहे है.

बाजार का दिन का हाल

बंबर्इ स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स आज गिरावट के साथ खुला है और शुरुआती कारोबार में 8 अंकों की गिरावट के साथ 27,807 अंकों पर पहुंच गया. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी गिरावट के साथ खुला और शुरुआती कारोबार में 3 अंकों की मामूली गिरावट के साथ 8,516 अंक पर पहुंचा है. मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. मिडकैप के शेयर 21 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि स्मॉलकैप के शेयर 61 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. बुधवार को दिनभर के उतार चढाव के बाद सेंसेक्स तीसरे दिन मजबूत हुआ था. हालांकि बढत मामूली रही.

उतार-चढाव भरे कारोबार में बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में मजबूती के साथ खुला लेकिन अंत में मामूली 7.04 अंक या 0.03 प्रतिशत की बढत के साथ 27,815.18 अंक पर बंद हुआ. पिछले दो सत्रों में सेंसेक्स 681.24 अंक मजबूत हो चुका है. बाजार पर सतत पूंजी प्रवाह तथा वैश्विक बाजारों में तेजी का असर है. इसके विपरीत एनएसई निफ्टी 1.55 अंक या 0.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,519.50 अंक पर बंद हुआ.

Next Article

Exit mobile version