24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिया बुल्स पर आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, कई परिसरों पर छापा

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने इंडिया बुल्स समूह के खिलाफ लगे कथित कर चोरी के आरोपों के संबंध में उसके विभिन्न परिसरों की आज तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि विभाग को उसके खिलाफ ‘कार्रवाई योग्य’ सबूत मिलने के बाद यह छापेमारी की गई. इसके तहत कंपनी के दिल्ली और मुंबई स्थित विभिन्न परिसरों […]

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने इंडिया बुल्स समूह के खिलाफ लगे कथित कर चोरी के आरोपों के संबंध में उसके विभिन्न परिसरों की आज तलाशी ली. अधिकारियों ने बताया कि विभाग को उसके खिलाफ ‘कार्रवाई योग्य’ सबूत मिलने के बाद यह छापेमारी की गई. इसके तहत कंपनी के दिल्ली और मुंबई स्थित विभिन्न परिसरों की तलाशी ली गई. उसने बताया कि कंपनी द्वारा किए गए कुछ ‘परिसंपत्ति हस्तांतरण’ भी जांच के दायरे में हैं.

आयकर विभाग के अधिकारियों ने परिसरों से दस्तावेज और कंप्यूटर इत्यादि जब्त कर लिये हैं और कार्रवाई जारी है. इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने इस बारे में बंबई शेयर बाजार को भी जानकारी दे दी है. कंपनी ने कहा है कि वह अधिकारियों के साथ जांच में पूरा सहयोग करेगी. उसे उम्मीद है कि अधिकारी उसके कॉरपोरेट व्यवहार एवं खाता-बही को संतोषजनक पाएंगे.

उल्लेखनीय है कि इंडियाबुल्स देश का बड़ा बिजनैस हाऊस है जो रियल एस्टेट, फाइनैंशल सर्विसेज, सिक्यॉरिटीज और पावर सेक्टर में काम करता है। जुलाई 2014 में ग्रुप के प्रमोटरों ने कम्पनी को रीस्ट्रक्चर करने के लिए इसमें बंटवारे का फैसला लिया था. प्रमोटरों का यह फैसला कम्पनी खड़ा करने के लिए साथ आने के 14 साल बाद आया था.

रिस्ट्रक्चरिंग के तहत चेयरमैन और को-फाऊंडर समीर गहलौत का हाऊजिंग फाइनैंस, रियल एस्टेट, सिक्यॉरिटीज और होलसेल ट्रेडिंग बिजनैस पर नियंत्रण रहा। इस तरह गहलौत के हाथों में इंडियाबुल्स हाऊजिंग फाइनैंस लि., इंडियाबुल्स रियल एस्टेट लि., इंडियाबुल्स सिक्यॉरिटीज लि. और इंडियाबुल्स होलसेल सर्विसेज लि. का संचालन आ गया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें