कालाधन : तीन किस्तों में भर सकेंगे टैक्स व जुर्माना
नयी दिल्ली: सरकार ने कालाधन घोषणा योजना के तहत कर व जुर्माने के भुगतान की समयसीमा बढ़ाने की आज घोषणा की. योजना को तहत कालेधन की घोषणा करने वाले अब अगले साल 30 सितंबर तक तीन किस्तों में कर और जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए […]
नयी दिल्ली: सरकार ने कालाधन घोषणा योजना के तहत कर व जुर्माने के भुगतान की समयसीमा बढ़ाने की आज घोषणा की. योजना को तहत कालेधन की घोषणा करने वाले अब अगले साल 30 सितंबर तक तीन किस्तों में कर और जुर्माने का भुगतान कर सकेंगे. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा है कि आय घोषणा योजना 2016 के तहत कर एवं जुर्माने की 25 प्रतिशत राशि की पहली किस्त नवंबर 2016 तक, इसके बाद 25 प्रतिशत की दूसरी किस्त 31 मार्च 2017 तक देनी होगी. शेष राशि की तीसरी किस्त 30 सितंबर 2017 तक चुकानी होगी. कालाधन खुलासा योजना में इससे पहले कर, अधिभार व जुर्माने का पूरा भुगतान इसी साल 30 नवंबर तक किया जाना था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.