Infosys का मुनाफा पहली तिमाही में 13.4 प्रतिशत बढकर 3,436 करोड रुपये

बेंगलुरु : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत मुनाफा जून 2016 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 13.4 प्रतिशत बढकर 3,436 करोड रुपये हो गया और उसने स्थिर विनिमय दर पर पूरे साल के लिए राजस्व अनुमान घटाकर 10.5-12 प्रतिशत कर दिया. यह आंकडा बाजार की उम्मीदों से कमतर रहा जिसके कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2016 12:55 PM

बेंगलुरु : सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी इन्फोसिस का एकीकृत मुनाफा जून 2016 को समाप्त पहली तिमाही के दौरान 13.4 प्रतिशत बढकर 3,436 करोड रुपये हो गया और उसने स्थिर विनिमय दर पर पूरे साल के लिए राजस्व अनुमान घटाकर 10.5-12 प्रतिशत कर दिया. यह आंकडा बाजार की उम्मीदों से कमतर रहा जिसके कारण इन्फोसिस का शेयर बंबई शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान 8.4 प्रतिशत गिरकर 1,077.10 रुपये पर आ गया. बेंगलुरु मुख्यालय वाली कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि उसे भारतीय लेखा-परीक्षण मानक के मुताबिक पिछले साल की इसी अवधि में 3,028 करोड रुपये का मुनाफा हुआ था.

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की एकीकृत आय करीब 17 प्रतिशत बढकर 16,782 करोड रुपये हो गई जो अप्रैल-जून 2015 के दौरान 14,354 करोड रुपये थी. देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिए स्थिर विनिमय दर के आधार पर आय का अनुमान घटाकर 10.5-12 प्रतिशत कर दिया जो पूर्व अनुमानित 11.5-13.5 प्रतिशत से कम है. रुपये के लिहाज से कंपनी की आय वृद्धि का अनुमान 11.7-13.2 प्रतिशत और डालर के लिहाज से 10.8-12.8 प्रतिशत बैठेगा.

इन्फोसिस के मुख्य कार्यकारी विशाल सिक्का ने कहा, ‘हमें परामर्श सेवा तथा पैकेज कार्यान्वयन पर विवेकाधीन खर्च का अनुमान था और पिछली तिमाही में हुए बड़े सौदों में परियोजना के धीमे आगे बढने के कारण भी पहली तिमाही में वृद्धि उम्मीद से कम रही.’

उन्होंने कहा कि कंपनी की बडे सौदे हासिल करने की रफ्तार बरकरार है. अमेरिकी डालर के लिहाज से कंपनी का एकीकृत मुनाफा 2016-17 की जून की तिमाही में 7.4 प्रतिशत बढकर 51.1 करोड रुपये रहा जबकि आय 10.9 प्रतिशत बढकर 2.5 अरब डालर रही. कंपनी ने मार्च की तिमाही के मुकाबले 3,006 कर्मचारी जोड़े जिससे 30 जून 2016 तक कुल कर्मचारियों की संख्या 1.97 लाख हो गई. समीक्षाधीन तिमाही में कर्मचारियों के कंपनी छोडकर जाने की दर 21 प्रतिशत रही.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version