ब्रेक्जिट से दीवारें खडी हो सकतीं हैं, लेकिन अवसर भी पैदा होंगे : विशाल सिक्का
नयी दिल्ली : इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिक्का ने आज कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के निर्णय से निकट भविष्य में अनिश्चितता उत्पन्न हुई है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह आय में वृद्धि के अवसर भी पैदा करता है क्योंकि मध्यम अवधि से दीर्घकाल में प्रौद्योगिकी सेवाओं […]
नयी दिल्ली : इंफोसिस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विशाल सिक्का ने आज कहा कि ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से अलग होने (ब्रेक्जिट) के निर्णय से निकट भविष्य में अनिश्चितता उत्पन्न हुई है. हालांकि, उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह आय में वृद्धि के अवसर भी पैदा करता है क्योंकि मध्यम अवधि से दीर्घकाल में प्रौद्योगिकी सेवाओं के लिये नयी मांग भी आएंगी. सिक्का ने कहा कि दुर्भाग्य से ब्रेक्जिट के कारण कुछ दीवारें खडी हुई हैं, यह सेवाओं, समेकन के लिये और जरुरत को सृजित करता है, इसीलिए इसका मतलब है कि आय वृद्धि के लिये अवसर हैं.’
हालांकि, उन्होंने स्वीकार किया कि निकट भविष्य में अनिश्चितता हो सकती है. सिक्का ने कहा, ‘इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी. अब तक हमने कोई प्रभाव नहीं देखा है.’ कंपनी ने पूरे वित्त वर्ष 2016-17 के लिये आय वृद्धि के अनुमान को कम कर 10.5 से 12 प्रतिशत के बीच कर दिया है. पहले इसके 11.5 से 13.5 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया गया था. कंपनी ने वृहत आर्थिक अनिश्चितता का हवाला देते हुए आय वृद्धि के अनुमान को कम किया है.
उन्होंने कहा, ‘अबतक ब्रेक्जिट का हम पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है. लेकिन अगर हम आगे देखें तो हमें नहीं पता यह कैसे आगे बढेगा. इसको देखते हुए हमने अपने आय वृद्धि के अनुमान को कम किया है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.