निर्यात में 18 महीने के लगातार गिरावट के बाद जून में पहली बार दिखा सुधार
नयी दिल्ली: भारत का निर्यात जून में 1.27 प्रतिशत बढकर 22.57 अरब डॉलर हो गया जो पिछले 18 महीनों से लगातार गिरावट में चल रहा था. निर्यात में बढोत्तरी और आयात में कमी से जून में व्यापार घाटा भी गिर कर 8.11 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल इसी माह 10.82 अरब डॉलर था. जून […]
नयी दिल्ली: भारत का निर्यात जून में 1.27 प्रतिशत बढकर 22.57 अरब डॉलर हो गया जो पिछले 18 महीनों से लगातार गिरावट में चल रहा था. निर्यात में बढोत्तरी और आयात में कमी से जून में व्यापार घाटा भी गिर कर 8.11 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल इसी माह 10.82 अरब डॉलर था. जून 2015 में भारत का निर्यात 22.28 अरब डॉलर रहा था.
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक कमजोर वैश्विक मांग और तेल की कीमतों में गिरावट के चलते भारत का निर्यात दिसंबर 2014 से लगातार नीचे जा रहा था.जून में भारत का आयात 30.68 अरब डॉलर रहा है जो पिछले साल की इसी अवधि में रहे 33.11 अरब डॉलर से 7.33 प्रतिशत कम है.
आंकडों के मुताबिक जून 2016 में पेट्रोलियम, कच्चा तेल और इससे जुडे उत्पादों के आयात में 16.42 प्रतिशत की कमी आई जबकि कोयला, कोक और कोयला ब्रिकेट का आयात भी 13 प्रतिशत कम रहा.मात्रा के आधार पर उर्वरकों का आयात 22.77 प्रतिशत नीचे आकर 71.236 करोड़ डॉलर रहा और सोने का आयात 1.2 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल की इसी अवधि के आयात से 38.54 प्रतिशत कम है
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.