12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई पर राजन की ‘खरी-खरी”, बोले मैं आलोचकों की ‘डायलॉगबाजी” पर ध्यान नहीं देता

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने अपने आलोचकों को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते उन्हें चुनौती दी कि वे उन पर नीतिगत ब्याज दर में कटौती का कदम उठाने में समय से पीछे रहने का आरोप लगाने से पहले यह साबित करें कि मुद्रास्फीति कहां बहुत कम हुई है. उन्होंने […]

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर रघुराम राजन ने अपने आलोचकों को उन्हीं के अंदाज में जवाब देते उन्हें चुनौती दी कि वे उन पर नीतिगत ब्याज दर में कटौती का कदम उठाने में समय से पीछे रहने का आरोप लगाने से पहले यह साबित करें कि मुद्रास्फीति कहां बहुत कम हुई है. उन्होंने ऐसी आलोचनाओं को महज ‘डायलॉगबाजी’ करार देते हुए उसे खारिज किया. आरबीआई गवर्नर राजन ने कहा कि वह ऐसे ‘डायलागों’ पर ध्यान नहीं देते क्योंकि ऐसी बातों का कोई ‘आर्थिक सिर-पैर’ नहीं है.

राजन को अक्सर सरकार और उसकी नीतियों के आलोचक के रुप में देखा जाता रहा है. आर्थिक वृद्धि के संबंध में उन्होंने कहा कि आर्थिक हालात में सुधार की रफ्तार को लेकर जरूर ‘बहुत अधिक निराशा है’ लेकिन रफ्तार में यह कमी देश में लगातार दो साल के सूखे, वैश्विक अर्थव्यवस्था की कमजोरी और ब्रेक्जिट जैसे बाह्य झटकों के कारण है.’ राजन की कुछ हलकों में इस बात के लिए सार्वजनिक रुप से तीखी आलोचना हुई है कि उन्होंने ब्याज दरों को अनावश्यक रूप से उंचा रखा जिससे वृद्धि की संभावनाओं पर बुरा असर पड़ा. गवर्नर ने अपने रख के समर्थन में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति की दिशा का उल्लेख किया जो लगातार चौथे महीने बढ़ते हुए जून में 5.77 प्रतिशत तक पहुंच गयी है. राजन (53) ने गवर्नर पद पर दूसरा कार्यकाल लेने से मना कर दिया है और कहा है कि वह फिर से अध्ययन के क्षेत्र में लौटना चाहते है. उनका कार्यकाल 4 सितंबर को पूरा हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इन बातों को देखते हुए भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन ‘बहुत सराहनीय’ है. अच्छे मानसून तथा बुनियादी सुधारों एवं वृहत्-आर्थिक स्थिरता से वृद्धि और तेज होगी. रिजर्व बैंक के गवर्नर राजन ने यहां संवाददाताओं के एक समूह के साथ बातचीत में कहा, ‘‘यह ‘समय से पीछे’ रहने की बात बिना किसी आर्थिक सिर-पैर के चलती रहती हैं. आपने देखा कि पिछले सप्ताह ही खुदरा मुद्रास्फीति का आंकडा आया जो 5.8 प्रतिशत है. हमारी नीतिगत ब्याज दर 6.5 प्रतिशत है.’ उन्होंने कहा कि उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इस समय करीब दो साल के उच्चतम स्तर पर है. यह केंद्रीय बैंक द्वारा मुद्रास्फीति के लक्षित दायरे के उच्चतम स्तर पर है. रिजर्व बैंक ने मुद्रास्फीति को 2 से 6 प्रतिशत के दायरे में सीमित रखने का लक्ष्य रखा है.
केंद्रीय बैंक प्रमुख ने कहा कि ‘लोगों की बात मुझे समझ नहीं आती कि हम कहा समय से पीछे हैं. आप को यह बताना चिाहए कि देखिए यहां मुद्रास्फीति बहुत नीचे है ताकि हम वहां समय से पीछे दिख रहे हों.’ उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि वह ‘‘इस तरह के डायलाग पर वास्तव में कोई ध्यान नहीं देते. ‘ रिजर्व बैंक के गवर्नर की सख्त मौद्रिक नीति की आलोचना करते हुए भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने उन्हें पद से हटाने की मांग की थी और कहा था कि वह मानसिक तौर पर पूरी तरह भारतीय नहीं हैं.
यह पूछने पर अपने उत्तराधिकारी के लिए उनका क्या संदेश होगा, राजन ने कहा, ‘‘मौद्रिक नीति का इंतजार करें।’ आरबीआई की अगली द्वैमासिक मौद्रिक नीति नौ अगस्त को जारी होगी. अर्थव्यवस्था के आड़े आ रही है चुनौतियों के बारे में राजन ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि काफी समय से चुनौतियां एक जैसी हैं जिससे हम आर्थिक हालात के सुधार की की प्रक्रिया में हैं.’ राजन ने कहा कि जीएसटी पर काफी बात हो रही है. यह ‘मानसून सत्र में पारित हो जाए तो अच्छी बात होगी.
टेबल थपथपाने वाले लोगों में शामिल नहीं
जीडीपी वृद्धि के बारे में आरबीआई गवर्नर राजन ने कहा कि वह कोई संख्या पेश कर ‘टेबल थपथपाने’ वाले व्यक्ति नहीं. ‘‘हमने आखरी बार 7.6 प्रतिशत का अनुमान लगाया था और मुझे लगता है कि मानसून जैसा रहता है, वैश्विक अर्थव्यवस्था की जो स्थिति बनती है उससे जाहिर तौर पर उसमें बदलाव आएंगे। लेकिन मुझे लगता है कि कभी कभी हम 7.6, 8.0 जैसे वृद्धि के किसी खास अंक पर सार्वजनिक तौर पर अटक जाते है. ये सभी एक ही दायरे के अंक हैं.’ उन्होंने कहा कि हमारा ध्यान ऐसे उन सभी कार्यों पर होना चाहिए जिससे आर्थिक वृद्धि जोरदार और टिकाऊ हो सके ‘ और इसका अर्थ है वृहद आर्थिक स्थिरता और आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए बुनियादी सुधार किए जाए. हमें उसी पर ध्यान देना चाहिए न कि इस बात पर कि आर्थिक वृद्धि आधा प्रतिशत कम हुई है या आधा प्रतिशत अधिक. ‘

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें