बिकवाली दबाव से सेंसेक्स की शुरुआती बढ़त गायब, सेंसेक्स 90 अंक गिरा
मुंबई :यूरोपीय बाजारों में नरम शुरुआत और कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार में आज शुरआती बढत गायब हो गई और सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 27,746.66 अंक पर बंद हुआ. बाजार में आज नाटकीय घटनाक्रम के तहत शुरआती बढत के बाद बिकवाली दबाव से गिरावट का रख बन गया. तुर्की […]
मुंबई :यूरोपीय बाजारों में नरम शुरुआत और कारोबार के आखिरी घंटे में बिकवाली दबाव से बंबई शेयर बाजार में आज शुरआती बढत गायब हो गई और सेंसेक्स 90 अंक गिरकर 27,746.66 अंक पर बंद हुआ. बाजार में आज नाटकीय घटनाक्रम के तहत शुरआती बढत के बाद बिकवाली दबाव से गिरावट का रख बन गया. तुर्की में गत सप्ताहांत विद्रोही सैनिकों की असफल तख्तापलट कारवाई से यूरोप आधारित शेयरों में नरमी रही. रिलायंस इंडस्टरीज लिमिटेड के अनुमान से बेहतर नतीजों से बाजार में कारोबार की शुरआत अच्छी रही. रिलायंस का शेयर दिन के कारोबार में 1,039 रपये तक चढ गया लेकिन बाद में मुनाफा वसूली से समाप्ति पर यह 0.82 प्रतिशत गिरकर 1,004.25 रुपये पर बंद हुआ.
हिन्दुस्तान यूनिलीवर का शेयर भी आज 2.04 प्रतिशत गिरकर 920.45 रुपये रह गया. कंपनी के पहली तिमाही नतीजे में राजस्व वृद्धि अनुमान से कम 3.6 प्रतिशत रही. जियोजित बीएनपी पारिबा वित्तीय सेवा के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार ने जीएसटी विधेयक के पारित होने को पहले ही पचा लिया है, यह चर्चा शुरू होने की प्रतीक्षा कर रहा है. इसके अलावा 2016-17 की पहली तिमाही के परिणाम आने शुरु हो गये हैं जो कि उम्मीद से कमजोर हैं इसलिये बाजार में अतिरिक्त उतार चढाव देखा जा रहा है.’ बाजार में कारोबार की शुरआत में सेंसेक्स आज 28,000 अंक से उपर निकलकर 28,013.50 अंक तक चढ गया। लेकिन बाद में बिकवाली से यह लुढककर 27,697.69 अंक तक नीचे आ गया, हालांकि, कारोबार की समाप्ति पर सूचकांक 89.84 अंक यानी 0.32 प्रतिशत गिरकर 27,746.66 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 32.70 अंक यानी 0.38 प्रतिशत गिरकर 8,508.70 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,587.10 और 8,494.35 अंक के दायरे में रहा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.