आज से गोल्ड बांड का चौथा चरण, 1 ग्राम में भी कर सकते हैं निवेश
योजना के लिए सरकार ने 3,119 रुपये प्रति ग्राम की कीमत तय की नयी दिल्ली : सरकार ने अपनी सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना के चौथे चरण के लिए 3,119 रुपये प्रति ग्राम की दर तय की है. यह योजना आज खुल रही है. सरकार ने चौथे चरण में न्यूनतम खरीद की सीमा को घटाकर […]
योजना के लिए सरकार ने 3,119 रुपये प्रति ग्राम की कीमत तय की
नयी दिल्ली : सरकार ने अपनी सरकारी स्वर्ण बांड (एसजीबी) योजना के चौथे चरण के लिए 3,119 रुपये प्रति ग्राम की दर तय की है. यह योजना आज खुल रही है. सरकार ने चौथे चरण में न्यूनतम खरीद की सीमा को घटाकर एक ग्राम कर दिया है. यह योजना लोगों तथा संस्थागत निवेशकों के लिए 18 से 22 जुलाई तक खुली रहेगी. वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के लिए खरीद की न्यूनतम सीमा को घटाकर एक ग्राम कर दिया गया है.
अधिकतम सीमा प्रति व्यक्ति या संस्थान 500 ग्राम पर कायम रहेगी. पहले न्यूनतम सीमा पांच ग्राम थी. मंत्रालय ने कहा कि एसजीबी की खरीद एनएसई, बीएसई के अलावा सभी बैंक शाखाओं, चुनींदा डाकघरों और स्टाक होल्डिंग कारपोरेशन आफ इंडिया (एसएचसीआईएल) से की जा सकती है. पहले तीन चरणों में इस योजना के तहत 1,318 करोड़ रुपये का निवेश आया है. यह उस समय की कीमत के हिसाब से 4.9 टन सोना बैठता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.