17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रघुराम राजन ने कहा, टिकाऊ वृद्धि के लिए वित्तीय समावेशन जरूरी

हैदराबाद: वित्तीय समावेशन पर जोर देते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक संस्थानों के लिए सभी को बैंकिंग सेवाएं सुलभ कराने का काम आकर्षक बनाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने वित्तीय समावेशन को टिकाऊ वृद्धि का एक महत्वपूर्ण आधार बताया. गवर्नर राजन ने कहा कि बैंक आमतौर […]

हैदराबाद: वित्तीय समावेशन पर जोर देते हुए रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि केंद्रीय बैंक संस्थानों के लिए सभी को बैंकिंग सेवाएं सुलभ कराने का काम आकर्षक बनाने का प्रयास कर रहा है. उन्होंने वित्तीय समावेशन को टिकाऊ वृद्धि का एक महत्वपूर्ण आधार बताया. गवर्नर राजन ने कहा कि बैंक आमतौर पर मुनाफे के लिए कर्ज लेने वालों पर ध्यान देते हैं. गवर्नर ने कहा कि आधार आधारित भुगतान प्रणाली से वित्तीय सुविधओं से वंचित लोगों तक इसे पहुंचाने में मदद मिलेगी.

राजन ने राष्ट्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज संस्थान में परिचर्चा सत्र को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अंतत: क्या हमें प्रत्येक व्यक्ति तक वे सेवाएं (बैंकिंग) नहीं पहुंचानी चाहिए जिनका फायदा इस कमरे में बैठे हम सभी लोग उठाते हैं.’ उन्होंने कहा कि वित्तीय सेवाओं को हर व्यक्ति के लिए सुलभ बनाना नैतिकता के तकाजे और आर्थिक क्षमता दोनों की दृष्टि से जरूरी है. जब हर व्यक्ति के पास अपनी जिंदगी बेहतर बनाने के औजार और साधन होंगे तो उत्पादन, वृद्धि और आर्थिक समृद्धि बढेगी.
उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में हम उन सभी भारतीयों को औपचारिक वित्तीय सेवाएं उपलब्ध कराएंगे, जो इन्हें चाहते हैं. वित्तीय समावेशन देश की सतत वृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण तत्व है. उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन की राह में भारत ने अच्छी प्रगति की है पर अभी आगे लंबा रास्ता बाकी है.राजन ने कहा कि हम इस काम में आदेश, सब्सिडी और सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर निर्भरता से आगे बढकर एक ऐसी अनुकूल व्यवस्था की ओर बढ रहे हैं जिससे सभी वित्तीय संस्थानों के लिए ‘वंचितों’ को अपने साथ जोडना आकर्षक लगेगा. पर इसके साथ साथ वंचितों के हितों के संरक्षण के लिए शिक्षा, प्रतिस्पर्धा और नियमों की भी जरूरत होगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें