चीन की GDP भारत से चार गुना, देश में सतत वृद्धि की जरूरत : राजन
हैदराबाद: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि भारत को प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी: के मामले में चीन के बराबर पहुंचने के लिए अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है. उन्होंने कहा कि चीन के बराबर पहुंचने के लिए देश को कई वर्ष तक मजबूत वृद्धि दर हासिल करने […]
हैदराबाद: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने आज कहा कि भारत को प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद जीडीपी: के मामले में चीन के बराबर पहुंचने के लिए अभी काफी लंबा रास्ता तय करना है. उन्होंने कहा कि चीन के बराबर पहुंचने के लिए देश को कई वर्ष तक मजबूत वृद्धि दर हासिल करने की जरूरत है. इसके साथ ही उन्होंने पर्यावरण की कीमत पर अर्थव्यवस्था के विस्तार के प्रति आगाह भी किया है. उन्होंने बताया कि चीन का प्रति व्यक्ति जीडीपी भारत से चार गुना है. राजन ने कहा, ‘‘मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि कुछ वर्षों की वृद्धि से मदद नहीं मिलने वाली इन कुछ साल बाद हमारी वृद्धि काफी धीमी हो जाएगी. हमें सतत वृद्धि की जरूरत है. इसके लिए प्रणाली होनी चाहिए, हमें वृद्धि के अलावा वृहद स्थिरता की भी जरूरत है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.