तमिलनाडु के एस श्रीराम सीए फाइनल परीक्षा में पहले स्थान पर

चेन्नई: तमिलनाडु के सलेम जिले के एस श्रीराम चार्टर्ड एकाउंटेंट की अंतिम परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. एक विज्ञप्ति में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने मई में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा के सफल उम्मीदवारों की घोषणा की. विज्ञप्ति के अनुसार श्रीराम ने 76.63 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. विजयवाडा के कानथेती नागर 76.25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2016 9:48 PM

चेन्नई: तमिलनाडु के सलेम जिले के एस श्रीराम चार्टर्ड एकाउंटेंट की अंतिम परीक्षा में सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया है. एक विज्ञप्ति में भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने मई में आयोजित सीए फाइनल परीक्षा के सफल उम्मीदवारों की घोषणा की. विज्ञप्ति के अनुसार श्रीराम ने 76.63 प्रतिशत अंक प्राप्त किये. विजयवाडा के कानथेती नागर 76.25 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे.

गुजरात के जामनगर के रहने वाले यश मनोज कुमार गोयल ने 74.88 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.समूह-एक की इस परीक्षा में कुल 37,194 उम्मीदवारों ने भाग लिया. इसमें 5,382 छात्र पास हुए. ग्रुप दो परीक्षाओं के लिये 36,906 उम्मीदवारों ने भाग लिये जबकि 7,864 पास हुए

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version