टेलीनॉर का नुकसान बढा, आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में नहीं लेगी भाग
नयी दिल्ली : टेलीनॉर इंडिया आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में नहीं भाग लेगी. कंपनी की यह घोषणा देश से बाहर निकलने के उसके पहले दिये गये संकेत के अनुरुप है. नार्वे की इस दूरसंचार कंपनी ने अपनी वित्तीय रपट में कहा है, ‘‘हम अपने भारतीय कारोबार के परिचालन और वित्तीय क्षेत्र में आये उल्लेखनीय सुधार की […]
नयी दिल्ली : टेलीनॉर इंडिया आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में नहीं भाग लेगी. कंपनी की यह घोषणा देश से बाहर निकलने के उसके पहले दिये गये संकेत के अनुरुप है. नार्वे की इस दूरसंचार कंपनी ने अपनी वित्तीय रपट में कहा है, ‘‘हम अपने भारतीय कारोबार के परिचालन और वित्तीय क्षेत्र में आये उल्लेखनीय सुधार की पुष्टि करते हैं. हालांकि, हमने सोच-विचारकर आगामी स्पेक्ट्रम नीलामी में नहीं भाग लेने का फैसला किया है. क्योंकि, हमारा मानना है कि प्रस्तावित स्पेक्ट्रम मूल्य से स्वीकार्य स्तर पर रिटर्न मिलने की संभावना नहीं लगती है.”
मार्च तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा था कि भारत में उसकी दीर्घकालिक मौजूदगी उसकी अतिरिक्त स्पेक्ट्रम हासिल करने की क्षमता पर निर्भर करेगी. जून 2016 तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन नुकसान बढकर 105 करोड रुपये हो गया जो जो पिछले साल 71.3 करोड रुपये था. कंपनी की कुल आय हालांकि, इस दौरान करीब 12.73 प्रतिशत बढकर 1,230 करोड रुपये हो गई जो पिछले साल इसी तिमाही में 1,080 करोड रुपये थी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.