फोन सूजर्स के लिए खुशखबरी, आज से रोमिंग फ्री!

मुंबई : गणतंत्र दिवस के मौके पर फोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देश की मोबाइल कंपनी एमटीएनएल ने आज से रोमिंग फ्री की घोषणा की है. इसकी सूचना बकायदा विज्ञापन जारी कर दी गई है. सूचना के अनुसार आज से यूजर्स रोमिंग के दौरान भी मुफ्त में इनकमिंग कॉल कर सकेंगे. वहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2014 12:11 PM

मुंबई : गणतंत्र दिवस के मौके पर फोन यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. देश की मोबाइल कंपनी एमटीएनएल ने आज से रोमिंग फ्री की घोषणा की है. इसकी सूचना बकायदा विज्ञापन जारी कर दी गई है. सूचना के अनुसार आज से यूजर्स रोमिंग के दौरान भी मुफ्त में इनकमिंग कॉल कर सकेंगे.

वहीं दूसरी सरकारी कंपनी बीएसएनएल भी बहुत जल्‍द आपको मुफ्त रोमिंग का तोहफा दे सकती है. इससे ग्राहक मुफ्त इनकमिंग सेवा का लाभ ले सकेंगे. एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘एमटीएनएल की दिल्ली और मुंबई में अपने नेटवर्क पर अपने ग्राहकों को बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मुफ्त रोमिंग देने की योजना है.’ उसने कहा कि बीएसएनएल की मुफ्त कॉल के लिए रोमिंग योजना है लेकिन उसके ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ लेने के लिए एक रुपये प्रतिदिन देना पड़ सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version