एसबीआई ने किंगफिशर के 11.55 करोड शेयरों का अधिग्रहण किया
मुंबई : एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी ने संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस के गिरवी रखे लगभग 11.55 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है.मौजूदा बाजार मूल्य पर इन शेयरों की कीमत 43 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये शेयर कंपनी में 14.29 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. किंगफिशर एयरलाइंस का परिचालन अक्तूबर 2012 से ही बंद है. दिसंबर […]
मुंबई : एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी ने संकटग्रस्त किंगफिशर एयरलाइंस के गिरवी रखे लगभग 11.55 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण कर लिया है.मौजूदा बाजार मूल्य पर इन शेयरों की कीमत 43 करोड़ रुपये आंकी गई है. ये शेयर कंपनी में 14.29 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है.
किंगफिशर एयरलाइंस का परिचालन अक्तूबर 2012 से ही बंद है. दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के अनुसार किंगफिशर में प्रवर्तकों की 30.14 प्रतिशत हिस्सेदारी है. कंपनी ने 2005 में परिचालन शुरु किया था और उसके बाद कभी भी मुनाफे में नहीं रही. कंपनी का संचयी घाटा बढ़कर 16000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है. एसबीआई ने किंगफिशर को सबसे अधिक 1800 करोड़ रुपये का कर्ज दिया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.