महिंद्रा ने पेश की ”हाइब्रिड स्कोर्पियो”, कीमत 9.74 लाख रुपये

नयी दिल्ली : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपने स्कोर्पिया मॉडल की नई पीढी का हाइब्रिड संस्करण पेश किया. इसकी कीमत 9.74 लाख रुपये से 14.01 लाख रुपये (नवी मुंबई ) के शोरूम में कीमत के बीच है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संस्करण में कंपनी ने ‘बुद्धिमता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 5:05 PM

नयी दिल्ली : घरेलू वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आज अपने स्कोर्पिया मॉडल की नई पीढी का हाइब्रिड संस्करण पेश किया. इसकी कीमत 9.74 लाख रुपये से 14.01 लाख रुपये (नवी मुंबई ) के शोरूम में कीमत के बीच है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संस्करण में कंपनी ने ‘बुद्धिमता पूर्ण हाइब्रिड’ तकनीक इस्तेमाल किया है जो गाड़ी की ईंधन खपत को सात प्रतिशत तक कम करती है क्योंकि यह इंजन को गति बढाने के दौरान इलैक्ट्रिक शक्ति प्रयोग करने में मदद करती है.

साथ ही इसमें स्वत: इंजन बंद करने की तकनीक लगाई गई है जो गाडी के खड़े रहने की स्थिति में इंजन बंद कर देती है और दुबारा चालू करने के लिए ब्रेक ऊर्जा का प्रयोग करती है अन्यथा यह ऊर्जा बेकार ही चली जाती थी.कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी (ऑटोमोटिव) प्रवीण शाह ने कहा कि ईंधन खपत कम करके नई ‘बुद्धिमता पूर्ण हाइब्रिड’ स्कोर्पियो के मालिक एक बेहतर स्वच्छ और हरित भविष्य का निर्माण करने में मदद करेंगे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version