कांग्रेस जीएसटी विधेयक के खिलाफ नहीं: चिदंबरम
नयी दिल्ली: मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आज कहा कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के खिलाफ नहीं है और केवल यह चाहती है कि कार्यकारी आदेश के तहत कर की दर नहीं बदलें. राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पर विचार-विमर्श शुरू होने से पहले, कांग्रेस ने यह बात कही.वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त […]
नयी दिल्ली: मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने आज कहा कि वह वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के खिलाफ नहीं है और केवल यह चाहती है कि कार्यकारी आदेश के तहत कर की दर नहीं बदलें. राज्यसभा में जीएसटी विधेयक पर विचार-विमर्श शुरू होने से पहले, कांग्रेस ने यह बात कही.वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि जीएसटी के लिये संविधान संशोधन विधेयक के पारित होने को लेकर संसद के मौजूदा मानसून सत्र में अभी काफी दिन बचे हैं. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ‘अक्लमंद’ है, वह जीएसटी दर स्थिर रखने को लेकर कोई सूत्र (फार्मूलेशन) ला सकती है जो स्वीकार्य हो.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.